राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से संत बाबा जोध सिंह महाराज ने की मुलाकात

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने की निर्मल आश्रम के कार्यों की सराहना, निर्मल आश्रम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में योगदान देकर समाज में अपने कर्तव्य को निभा रहा- राज्यपाल

 

 

रजत जयंती पर एनडीएस में हुआ संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

निर्मल आश्रम दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल में रजत जयंती के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयीय भक्ति संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ ईश वंदना के रूप में किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य और विशिष्ट अतिथियों के रूप में हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा पहुंचे। प्रतियोगिता के जज के रूप में भाई कंवर पाल प्रदीप सिंह राठौड़ सुश्री जगजीत कौर पहुंची। प्रतिभागी टीमों द्वारा अत्यंत भाव मयी एवं भक्ति रस से परिपूर्ण प्रस्तुति दी गई। संगीत की मधुर ताल एवं लय के साथ-साथ विद्यार्थियों के उत्कृष्ट गायन ने चारों ओर आध्यात्मिकता का रस घोल दिया। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने से पहले सुश्री जगजीत कौर ने अपनी अनन्य साधना एवं लगन के प्रतिफल के रूप में ईश्वर अनुकंपा से परिपूर्ण शबद की प्रस्तुति दी। प्रथम पुरस्कार के रुप में निर्मल आश्रम दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल श्यामपुर ऋषिकेश की प्रस्तुति को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन करनाल की टीम तथा तृतीय पुरस्कार निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकैडमी की टीम को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल जरीफा फॉर्म करनाल की टीम को दिया गया। विद्यालय के महंत राम सिंह महाराज ने अतिथियों को सिरोपा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर अनुग्रहित किया। विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन शर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नीरजा त्रिवेदी एवं सुश्री रंजीत कौर ने किया ।

12वीं कक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को मिला सम्मान

निर्मल आश्रम परिसर में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमे एन.डी.एस और एन.जी.ऐ, स्कूल के सी.बी.एस.ई की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

एन.डी.एस स्कूल की छात्रा इशिका गोस्वामी ने 98.4% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सोनाली नेगी ने 96.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं श्रेया रावत 96.6% व आयुषी ने 96.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एन.जी.ऐ. स्कूल की छात्रा सुहाना मल ने 93.8% अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीरज पंवार ने 90.4% और अभिनव धीमान ने 88.8% अंक प्राप्त कर क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल के छात्र आशीष चौहान ने विज्ञान वर्ग में 87.4% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने मेधावी छात्रों को प्रसाद के रूप में सिरोपा एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। मौके पर निर्मल आश्रम संस्था के बिक्रमजीत सिंह, करमजीत सिंह, ललिता कृष्णास्वामी (प्रिंसिपल एन.डी.एस), डा. सुनीता शर्मा (प्रिंसिपल एन.जी.ए), अमृतपाल डंग (प्रधानाध्यापिका), अशोक जोशी, चरणजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, दिनेश शर्मा, देवेंदर सिंह भट्ठी, हरप्रीत सिंह (हैप्पी), विनोद बिजल्वान, सोहन सिंह, गुरजिंदर सिंह, अनिल किंगर, सी.बी. जैन आदि उपस्थित थे।

गुरु नानक निर्मल संगीत एकेडमी को मिली मान्यता

गुरु नानक निर्मल संगीत एकेडमी को दो साल बाद भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ से मान्यता प्राप्त हो गई है। अब विद्यार्थी प्रथमा मध्यमा विशाल संगीत की शिक्षा में डिग्री एकेडमी से कर सकेंगे। 

 गुरु नानक निर्मल संगीत एकेडमी व गुरबाणी शिक्षा केन्द्र का उदघाटन महंत बाबा राम सिंह और संत बाबा जोध सिंह महाराज निर्मल आश्रम ऋषिकेश द्वारा किया गया। विद्यार्थियों को अच्छी व उच्च संगीत शिक्षा शास्त्रीय संगीत गुरमत संगीत व वाद्य यंत्रों का ज्ञान करवाने व गुरबाणी शिक्षा के लिए अकादमी को खोला गया। गुरु नानक निर्मल संगीत एकेडमी के विद्यार्थियों ने अनेकों उपलब्धियां संगीत के क्षेत्र में हासिल की। ऋषिकेश में संगीत शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए 2020 में भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ से मान्यता प्राप्त के लिए आवेदन किया गया। गुरु नानक निर्मल संगीत एकेदनी को भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ से मान्यता प्राप्त हो गई है। अब विद्यार्थी प्रथमा संगीत, मध्यमा संगीत, ‌‌विशारद संगीत आदि की शिक्षा व डिग्री अकादमी से प्राप्त कर सकते है। भातखंडे संगीत विद्यापीठ लखनऊ की राजिस्टरार कु. मीरा माथुर ने एकेडमी का निरीक्षण कर मान्यता दे दी है।ऋषिकेश व उतराखंड के विद्यार्थी अब गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी में संगीत की शिक्षा प्राप्त कर सकते है। भातखंडे संगीत विद्यापीठ की सारी परीक्षायें गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी खैरींकला ऋषिकेश में होगीं। जिसमें विद्यार्थी रेगुलर व प्राइवेट दोनों स्तर से शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें  सितार, वाइलन, तबला हरमोनियम, गायन वादन, नृत्य, इसराज, कथक, भरतनाट्यम् आदि के सभी कोर्स उपलब्ध है। गुरुनानक निर्मल संगीत अकादमी भातखंडे संगीत विद्यापीठ की रजिस्ट्ररार मीरा माथुर का बहुत धन्यवाद करता है। इस शुभ अवसर पर महंत बाबा राम सिंह महाराज व संत बाबा जोध सिंह महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या डॉ.सुनीता शर्मा, मुख्याध्यापिका अमृतपाल डंग, निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ललिता कृष्णा स्वामी, निर्मल आई इंस्टीट्यूट के प्रबंधक अजय शर्मा निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के प्रबंधक स. करमजीत सिंह,  विनोद कुमार बिजलवाण, दिनेश शर्मा, गुरजिंदर सिंह ,अशोक जोशी गुरु नानक निर्मल संगीत अकादमी के प्रबंधक डॉ. गुरजिंदर सिंह, तबला वादक संतोष कुमार, हरविंदर सिंह, शमशेर सिंह आदि उपस्थित रहे।

निर्मल आश्रम में संत निक्का सिंह को दी श्रद्धांजलि

निर्मल आश्रम में संत निक्का सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संत जोध सिंह महाराज ने संत निक्का सिंह के जीवन पर प्रकाश भी डाला।

सोमवार को निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी में संत निक्का सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिसमें सरदार जगदीप सिंह पहुचे । निर्मल आश्रम के सीईओ अर्जुन गुरुबख्शनी रिटायर्ड कर्नल डी.एस खेरा को सर्वप्रथम संत निक्का सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में संत जोध सिंह महाराज ने कहा कि संत निक्का सिंह ने अपने समय में निर्मल आश्रम को अपनी बहुमूल्य सेवा दी हैं। उनकी सेवा को जितना याद किया जाए वह कम है। वर्तमान समय में सभी को निक्का सिंह की जैसे सेवा करने का प्रण लेने की जरूरत है। तभी हम सच्चे सेवादार बन पाएंगे। सभा के बाद शब्द कीर्तन किया गया अंत में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में गुरजिंदर सिंह हरजिंदर सिंह पंडित शिवानंद एनडीए की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी जसविंदर सिंह बलराज सिंह गुरदीप सिंह मनजीत सिंह महेंद्र सिंह प्यारा सिंह महेश सूद अनिल किंगर बक्शी सिंह दर्शन सिंह डॉक्टर मृणाल डॉ आसिफ खान बाबू आत्मप्रकाश संतोष विनोद बिजलवान गौतम थापा सुनीता आहूजा दिनेश पैन्यूली ज्योति वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ऋषिकेश के निर्मल आश्रम पहुंचे उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, महंत राम सिंह महाराज से की मुलाकात, राज्य हित में चार धाम यात्रा सशर्त खोलने की मांग

उत्तर प्रदेश उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने निर्मल आश्रम के महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आश्रम के द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों की जमकर सराहना भी की। मौके पर उन्होंने राज्य हित में सशर्त चार धाम यात्रा खोलने की मांग सरकार से की है।

करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक चार धाम यात्रा को पूर्ण रूप से खोलने के समर्थन में अब यूपी के सांसद साक्षी महाराज भी सामने आ गए हैं। उन्होंने सरकार से देश दुनिया के श्रद्धालुओं की आस्था और उनकी मांग को देखते हुए जल्द से जल्द चार धाम यात्रा का संचालन शुरू करने की मांग की है। साक्षी महाराज का मानना है कि महामारी अपनी जगह है और आस्था अपनी जगह। महामारी से बचाव करते हुए आस्था को ठेस न पहुंचे इस प्रकार की व्यवस्था सरकार को करने की जरूरत है। बता दें कि साक्षी महाराज ऋषिकेश स्थित निर्मल आश्रम में महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज से मुलाकात करने पहुंचे थे इस दौरान आश्रम में चल रहे अटूट अन्य क्षेत्र में  साक्षी महाराज ने सेवा भी की वही महंत राम सिंह महाराज ने सांसद साक्षी महाराज को सरोपा प्रसाद के साथ आशीर्वाद भी दिया । इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए चार धाम यात्रा के संचालन शुरू करने की बात कही। जिससे पर्यटन पर आधारित उत्तराखंड के लोगों को रोजगार मिल सके। साक्षी महाराज ने कहा कि चार धाम यात्रा से सैकड़ों नहीं हजारों लोगों की आजीविका जुड़ी हुई है। कोविड-19 की महामारी के बीच ऐसे लोगों का रोजगार फिलहाल छिन गया है। सरकार को चार धाम यात्रा राज्य हित में कड़े नियमों के साथ खोल देनी चाहिए। जिससे लोगों के रोजगार फिर से पटरी पर आ सके। आश्रम के महंत राम सिंह महाराज ने बताया कि साक्षी महाराज ने आश्रम के द्वारा जनहित में किए जाने वाले कार्यों की जमकर प्रशंसा की है।

 

 

Basant Raag Darbar

With the blessing of his Holiness Maharaj Ji, a musical bonanza based on season’s Raag was successfully organized for the first time on 27.02.2021 at Nirmal auditorium. It was a joint effort of the students of NDS,NGA and GNA. The programme was inaugurated with the Lighting of Lamp by  Sant  Jodh Singh Ji Maharaj, Chief Guest Dr. Devaprasad Kar, Medical Director, Tulsi Eye Hospital, Nashik, Maharashtra, Guest of Honour S.Harbeer Singh, ADM, Kumbh Mela, Haridwar, S.Manjeet Singh Tehsildar and others. It was followed  by Mool Mantra, Gayatri Mantra and Shabad Prayer by NGA and GNA students. Saraswati Vandana in Raag Basant by the students of NGA was the first performance followed by a beautiful Kathak dance by the students of NDS and Orchestral presentation of Instrumental music by NGA and GNA. Our Guest Artist (alumni of NGA) Laxmi Kumari sang “Khayal Bandish” in Raag Basant and was accompanied by Tripta Ahluwalia(alumni of NGA) on harmonium. Music teacher of NGA Pt. Shivananda Sharma played on Violin, a recital of Raag Hindol. Students from NDS presented a beautiful Kabir Bhajan based on Raag Basant. Finally, students of GNA and our Chief Guest Dr.D.P.Kar recited Shabad on Basant Raag.

 

         The whole programme was enchanted and blessed by the presence of  Mahant Ram Singh Ji Maharaj and Sant Jodh Singh Ji Maharaj.Mementos and Siropas were presented to the Chief Guest & Guests of Honour. All the music teachers of NDS,NGA and GNA were honoured with Mementos, Siropas and Gifts.

       At last Maharaj Ji blessed all the  participants with Certificates and Prasad. This was memorable programme for all of us.

Inauguration Ceremony of Nirmal Sangeet Vidyalaya

Nirmal Sangeet Vidyalaya at Nirmal Ashram Gyan Daan Academy was inaugurated on 07 July 2020 by His Holiness Mahant Ram Singh ji Maharaj and Sant Jodh Singh Ji Maharaj. It was followed by the Gurbani Paath & Kirtan, which lent a pious aura to the entire ceremony.

Har kirtan sune Har kirtan gaave II
Tis jan dukh Nikat nahi aave II 2 II

Listening to the kirtan of the Lord's Praises, and singing the Lord's kirtan,
misfortune shall not even come near you.

These lines have been incorporated in Sri Guru Granth Sahib Ji & are enunciated by Sri Guru Arjan Dev Ji in Gauree raag. Keeping this in view the Nirmal Sangeet Vidyalaya has been started by His Holiness Mahant Ram Singh ji Maharaj and Sant Jodh Singh Ji Maharaj. The purpose behind this Nirmal Sangeet Vidyalaya is to groom the upcoming generation in the skill of raagas & Gurbani Kirtan, which is somehow lost in this world of materialism. Training in both vocal and instrumental music will be given to the children during the school time and in the evening to the children of the residential staff at NGA complex. It is a small effort by the Nirmal Ashram to imbibe the spiritual values among the children as the kirtan of the Lord's praise is a priceless diamond & is an ocean of bliss & virtue.

निर्मल आश्रम ने भोजन वितरित करने की व्यवस्था को बदला

निर्मल आश्रम लगातार इन दिनों सैकड़ों बे घरों को प्रतिदिन भोजन करा रहा है। मगर कई बेघर घर ले जाने के बहाने भोजन को इधर उधर से फेंक रहे हैं। ऐसी जानकारी सामने आने के बाद निर्मल कराने के लिए व्यवस्था में बदलाव कर दिया है। अब पंगत बैठा कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बे घरों को भोजन खिलाया जाएगा। 2 सप्ताह से निर्मल आश्रम लगातार सैकड़ों बे घरों को प्रतिदिन भोजन करवाकर उनकी भूख शांत करने में का एक दाना भी किसी की भूख को आश्रम ने मुनी की रेती में भोजन आसानी से शांत कर सकता है।