संतो के आशीर्वाद से हजारों लोगों को रोज मिल रहा है भोजन

संतो के आशीर्वाद से हजारों लोगों को रोज मिल रहा है भोजन

जरूरतमंदो का सहारा बनी निर्मल आश्रम संस्था

ऋषिकेश-मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।इसी सोच के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में निर्मल आश्रम संस्था कोविड 19 के कहर की वजह से रोजी रोटी के लिए मोहताज हो गये हजारों लोगों का सहारा बनकर जुटी हुई है।देश में प्रधानमंत्री द्वारा लाँकडाउन लगाने के बाद से तीर्थ नगरी में संस्था की और से रोजाना गरीबो एवं जरूरत मंद लोगों के लिए चाय,नाश्ते और भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।देवभूमि ऋषिकेश में लॉकडाउन के दौरान रोज काम कर अपना जीवन चलाने वाले लोग खासे परेशान हैं। इन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।ऐसे में लोगों की मदद के लिए निर्मल आश्रम द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर लगाया जा रहा है। मजदूरों और गरीबों के लिए खाना बनाकर उन्हें बांटा जा रहा है।यही नही संस्था अपने मायाकुंड स्थित अपने आश्रम में सुबह पांच बजे से हजारों लोगों को राशन एवं दैनिक प्रयोग के आवश्यक सामानों का वितरण भी कर रही है।आश्रम के पुनीत प्रयासों से लम्बी लम्बी कतारों में लगकर हजारों जरूरतमंद रोजाना लाभान्वित होकर संस्था का गुणगान कर रहे हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि पिछले तीन सप्ताह से यह अभियान लगातार बिना किसी प्रचार प्रसार के साथ चल रहा है।आश्रम के पूज्यनीय मंहत राम सिंह जी महाराज और संत जौध सिंह महाराज के आर्शीवाद से संस्था शहर के गरीब तबके और जरूरतमंद लोगों के लिए सबसे बड़ा सहारा बनकर कार्य कर रही है।कोरोना को लेकर 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया था। इसके बाद जब जरूरी सामान और दवा को छोड़कर सभी तरह की दुकानें और दफ्तर भी बंद हो गए तो सबसे बड़ा संकट यही दिखा कि दिहाड़ी मजदूर गरीब बेसहारे क्या खाएंगे।इसके लिए नगर प्रशासन के साथ सैकड़ों स्वयंसेवी संस्थाएं, राजनीतिक-सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को खाना खिलाने में जुट गये।इसमें निर्मल आश्रम संस्था दिव्य संतो के पावन आर्शीवाद से लगातार अग्रणीय भूमिका निभा रही है।

निर्मल आश्रम ने किया ‘गौरांगी’ का सम्मान

ऋषिकेश में आज निर्मल आश्रम ने देशभर में इंटरमीडिएट में सीबीएसई की द्वितीय श्रेणी की टॉपर और राज्य में प्रथम स्थान पर आने वाली गौरांगी चावला को सम्मान स्वरूप ₹1,11,000 का पुरस्कार भेंट किया। निर्मल दीपमाला स्कूल एनडीएस में पढ़ने वाली गौरांगी को निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह जी महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने आज अपनी ही संस्था के स्कूल में पढ़ने वाली गौरंगी चावला का सम्मान किया।

गौरांगी संग उनके माता-पिता को महंत ने सिरोपा भेंट किया। गौरांगी ने इस बार सीबीएसई बोर्ड में 99.6% अंक लाकर राज्यभर में प्रथम और देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आज के इस कार्यक्रम में संस्था के सीईओ गुरबख्शनी, निर्मल दीपमाला स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी, के अलावा विक्रमजीत सिंह, गंगाराम अडवाणी, सूरज गुलाटी, चरणजीत सिंह, चंद्र भूषण जैन, अमन कक्कड़ आदि गणमान्य उपस्थित थे।

Blood Donation Camp

Time to time Nirmal Ashram conduct different regular blood donation camps in association with IMA blood bank Dehradun. In addition to this a blood donation camp was organised by nirmal ashram, in khairikalan on the occasion of Annual day of NEI and NGA.

NGA & NEI Annual Day 2019

NGA & NEI annual day celebration was celebrated in the month of march with great zeal and enthusiasm. Sangat from punjab, karnal and different states of India visited Ashram to attend this function. The function was celebrated for three days.  

Barsi Function – Nirmal Ashram

Barsi function of nirmal saints was worshiped with full faith and respect. On this occasion all national and international devotees were present to seek the blessings of Nirmal Saints and HH Mahant Ram Singh Ji Maharaj and Sant Jodh Singh ji Maharaj. On this auspicious occasion full day langar sewa was offered.

NDS & NAH Annual Day

NDS & NAH annual day celebration was celebrated in the month of December with great zeal and enthusiasm. Sangat from punjab, karnal and different states of India visited Ashram to attend this function. The function was celebrated for three days.