ऋषिकेश में आज निर्मल आश्रम ने देशभर में इंटरमीडिएट में सीबीएसई की द्वितीय श्रेणी की टॉपर और राज्य में प्रथम स्थान पर आने वाली गौरांगी चावला को सम्मान स्वरूप ₹1,11,000 का पुरस्कार भेंट किया। निर्मल दीपमाला स्कूल एनडीएस में पढ़ने वाली गौरांगी को निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह जी महाराज और संत जोध सिंह महाराज ने आज अपनी ही संस्था के स्कूल में पढ़ने वाली गौरंगी चावला का सम्मान किया।
गौरांगी संग उनके माता-पिता को महंत ने सिरोपा भेंट किया। गौरांगी ने इस बार सीबीएसई बोर्ड में 99.6% अंक लाकर राज्यभर में प्रथम और देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आज के इस कार्यक्रम में संस्था के सीईओ गुरबख्शनी, निर्मल दीपमाला स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी, के अलावा विक्रमजीत सिंह, गंगाराम अडवाणी, सूरज गुलाटी, चरणजीत सिंह, चंद्र भूषण जैन, अमन कक्कड़ आदि गणमान्य उपस्थित थे।