निर्मल आश्रम दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल में रजत जयंती के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयीय भक्ति संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ ईश वंदना के रूप में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य और विशिष्ट अतिथियों के रूप में हर्षवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा पहुंचे। प्रतियोगिता के जज के रूप में भाई कंवर पाल प्रदीप सिंह राठौड़ सुश्री जगजीत कौर पहुंची। प्रतिभागी टीमों द्वारा अत्यंत भाव मयी एवं भक्ति रस से परिपूर्ण प्रस्तुति दी गई। संगीत की मधुर ताल एवं लय के साथ-साथ विद्यार्थियों के उत्कृष्ट गायन ने चारों ओर आध्यात्मिकता का रस घोल दिया। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित होने से पहले सुश्री जगजीत कौर ने अपनी अनन्य साधना एवं लगन के प्रतिफल के रूप में ईश्वर अनुकंपा से परिपूर्ण शबद की प्रस्तुति दी। प्रथम पुरस्कार के रुप में निर्मल आश्रम दीपमाला पगारानी पब्लिक स्कूल श्यामपुर ऋषिकेश की प्रस्तुति को पुरस्कृत किया गया। द्वितीय पुरस्कार संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल मॉडल टाउन करनाल की टीम तथा तृतीय पुरस्कार निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकैडमी की टीम को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार संत निक्का सिंह पब्लिक स्कूल जरीफा फॉर्म करनाल की टीम को दिया गया। विद्यालय के महंत राम सिंह महाराज ने अतिथियों को सिरोपा एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर अनुग्रहित किया। विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन शर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी ने विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नीरजा त्रिवेदी एवं सुश्री रंजीत कौर ने किया ।